ये दिल है बेकरार सनम इधर तो देखो,
क्या गज़ब करते हो सनम इधर तो देखो।
गुजरती है मुझ में राते ख़दंग बनके देखो,
क्या गज़ब करते हो सनम इधर तो देखो।
इज़हार ए ख़ामोशी जाहिर का है ये पर्दा,
क्या गज़ब करते हो सनम इधर तो देखो।
विरान दिल से उम्मीद मौसम की ईद करलू,
क्या गज़ब करते हो सनम इधर तो देखो।
क्या जाने हम जिए न जिए बाहर आने तक,
क्या गज़ब करते हो सनम इधर तो देखो।
जब से सनम बसा आंखों में तब से फूली बहार,
क्या गज़ब करते हो सनम इधर तो देखो।
दर्द करता है तप-ए-इश्क क़ल्ब से होके जुदा,
क्या गज़ब करते हो सनम इधर तो देखो।
~ बिजल जगड
मुंबई घाटकोपर
ख़दंग – तीर
क़ल्ब – मन