पिछले कारोबारी सत्र में सोना तेजी के साथ बंद हुआ था.
नई दिल्ली । वायदा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोना सस्ता हो गया है। वहीं चांदी में तेजी देखी जा रही है। सोमवार 25 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.10 फीसदी गिरकर 54520 रुपए हो गया है। चांदी का भाव हरे निशान में कारोबार कर रहा है और यह 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 69000 रुपए ऊपर कारोबार कर रही है। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोना 0.07 तेजी के साथ और चांदी 0.73 फीसदी तेजी के साथ बंद हुई थी। सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह कल के बंद भाव से 54 रुपए गिरकर 54520 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को सोने का भाव 55 525 रुपए पर खुला था। शुक्रवार को सोने का भाव एमसीएक्स पर 40 रुपए की तेजी के साथ 54561 रुपए पर बंद हुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी में तेजी आई है। चांदी का भाव पिछले बंद भाव से 51 रुपए उछलकर 69084 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। चांदी का भाव 692201 रुपए पर खुला। भाव एक बार 68219 रुपए तक चला गया। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर चांदी का भाव 501 रुपए चढ़कर 69021 पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। सोने का हाजिर भाव 0.49 फीसदी बढ़कर 1807.31 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 0.01 फीसदी गिरकर 23.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में तेजी आई और चांदी भी महंगी हुई। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए की वेबसाइट के मुताबिक पिछले कारोबारी सप्ताह (19 दिसंबर से 23 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का भाव 54248 था जो शुक्रवार तक बढ़कर 54366 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 66898 से बढ़कर 67822 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।