क्रिकेटर ऋषभ कार दुर्घटना में घायल

डिवाइडर से टकराकर कार में लगी आग
नई दिल्ली । टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत आप सुबह एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। राहत की बात यह है कि वह खतरे से बाहर आ गये हैं और बात करने की स्थिति में हैं। रुड़की पुलिस के अनुसार ऋषभ की मर्सिडीज कार डीएल 10 सीएन 1717 है आज तड़के 5 .30 बजे एक डिवाइडर से टकरा गयी जिसके बाद उसमें आग लग गयी। पुलिस के अनुसार वह देर रात दिल्ली से रुड़की की तरफ अकेले ही निकले थे। इस दौरान अचानक ही उन्हें झपकी आ गयी जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार वह अभी खतरे से बाहर हैं। देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक स्वपन किशोर ने बताया कि ऋषभ की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच एनएच-58 पर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद उनकी कार पलटने के बाद उसमें आग लग गई। ऋषभ ने स्वयं कार का दरवाजा खोलकर खुद बाहर निकलने का भी प्रयास किया पर घायल होने के कारण वह सफल नहीं हुए। वहां पहुंचे लोगों ने उन्हें किसी प्रकार निकालकर रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादूल के मैक्स अस्पताल में भेजा गया। उनके पैर में फ्रैक्चर के साथ ही सिर और पीठ में भी चोट लगी है। प्रत्‍यक्षदशिर्यों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई जिसके बाद कार में आग लग गई. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया।
राज्या के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घायल क्रिकेटर के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनके समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ऋषभ के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। साथ ही कहा कि अगर एयर एंबुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।