‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में नेहा की एंट्री 

‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में डीसीपी तेजस्वी के रूप में नेहा डांडले की एंट्री के साथ एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। यह किरदार कुछ पुराने जख्मों को अपने साथ लेकर आया है, जिसका संबंध पुष्पा के पूर्व पति दिलीप पटेल के साथ है। 

जोगी दयाल और बालन के गलत कामों की वजह से चिराग, मुसीबत में फंस जाता है। जोगी दयाल और दिलीप पटेल दोनों का ही गैरकानूनी धंधा करने का अतीत रहा है और डीसीपी तेजस्वी के छानबीन शुरू करने से यह राज सामने आएगा। डीसीपी तेजस्वी का भी एक अतीत है, जिसे वह भुला नहीं पा रही है और वह उसका बदला लेना चाहती है। वह दिलीप पटेल की तलाश में है, जिसे वह उसके पिछले अपराधों के लिए सजा दिलाना चाहती है।