ऑलमोस्ट लव विथ डीजे मोहब्बत  में अर्जुन करेंगे कैमियो 

ज़ी स्टूडियो की आगामी फिल्म ऑलमोस्ट लव विथ डीजे मोहब्बत , जिसमे अनुराग कश्यप और अमित त्रिवेदी के दो अलग अलग रोमांटिक म्यूजिकल दुनिया पर आधारित है। इस फिल्म में अलाया एफ  के साथ करण मेहता अपना बॉलीवुड डेब्यू   करने  पूरी तरह तैयार हैं, और अब फिल्म मेकर्स ने इस बात की घोषणा कर दी है कि  गायक अर्जुन कानूनगो ज़ी स्टूडियो की आगामी फिल्म  में कैमियो करते हुए  नज़र आएंगे .फिल्म के टीजर से इस बात का   अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म काफी इंट्रेस्टिंग होने वाली है।

अर्जुन कानूनगो ने अपनी जबरदस्त आवाज़ और कम्पोजीशन  से हमें आश्चर्यचकित  किया है। उन्होंने फिल्म में कुछ गाने भी गाए हैं जिसने हम सभी का दिल जीत लिया  है  ऑलमोस्ट लव विथ डीजे मोहब्बत ‘ के म्यूजिक एल्बम ने फिल्म के लिए टोन सेट कर दिया है।