सानंद वर्मा शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनोखेलाल सक्सेना के हंसी-मजाक से भरे और अनूठे किरदार को निभाने के चलते बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं। आपने बताया किमुझे हमेशा यह लगता था कि एक्टिंग ही मेरा असली पेशा बनेगी। इसलिये मैंने नौकरी छोड़ दी और एक्टर के तौर पर कॅरियर बनाने का फैसला किया। वह एक मुश्किल सफर था, जब मैं मुंबई आया था, तब रहने के लिये मेरे पास कोई जगह नहीं थी। मैं केमिस्ट की दुकान के बदबूदार गोडाउन में सोता था। ऑडिश्न देने के लिये मैं मीलों पैदल चलकर जाता था।
अनोखेलाल सक्सेना मेरा पहला कंटिन्यूइंग रोल है और मैं पिछले सात सालों में करीब 1900 से ज्यादा एपिसोड्स में दिख चुका हूँ। एक कलाकार के तौर पर मुझे जो प्यार और तारीफ मिली है, उसके लिये मैं बेहद आभारी हूँ। बतौर कलाकार, जब आप दर्शकों का मनोरंजन कर पाते हैं, तब बड़ा संतोष मिलता है। मैं असल जिन्दगी में भी सक्सेना की तरह एक पागल इंसान हूँ और मुझे लगता है कि इसीलिये मैं इस अजीब और अलग किरदार के साथ न्याय कर सकता हूँ ।