इंदौर । प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल तथा इन्दौर के नेहरू स्टेडियम के समीप और व्हाइट चर्च के पास एक बी रोड के टर्निंग प्वाइंट चौराहे पर स्थित शिवाजी वाटिका पर स्थापित द ग्रेट मराठा शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास अब उनके किले की प्रतिकृति बना दी गई है जिससे वाटिका में अकेली अलग थलग सी दिखाई देती शिवाजी राजे की प्रतिमा की जहां शान बढ़ गई वहीं शिवाजी वाटिका चौराहा भी एक अलग ही नए रूप में नजर आने लगा है। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर चौराहे को संवारा गया है। यहां दशकों पहले लगी शिवाजी प्रतिमा के आसपास के हिस्सों को किले में तब्दील कर दिया है। काले पत्थरों से किला बनाने के लिए राजस्थान के जयपुर और उदयपुर से आए करीब एक दर्जन कारीगरों की टीम ने इंदौर में रहकर ये अद्भुत कारीगरी को अंजाम देते शिवाजी राजे के भव्य किले को मूर्त रूप दिया। किले के आसपास के हिस्सों में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है। इससे पूरा चौराहा न केवल जगमगाया बल्कि रात में किले का दृश्य अलग ही नजर आ रहा है जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।