कानपुर में ठंड का कहर: हार्ट और ब्रेन अटैक से 18 की और हुई मौत

ठंड से नसों में जम रहा खून फट रही दिमाग की नसें
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में कड़ाके की ठंड अब जानलेवा साबित हो रही है। 5 जनवरी को हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक से 25 लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को भी 18 मरीजों की जान चली गई जिसमें से 10 मरीजों ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया जबकि 8 की इलाज के दौरान मौत हो गई है। डॉक्टरों ने बीपी डायबिटीज और हार्ट के मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। शुक्रवार को कार्डियोलॉजी इंस्टिट्यूट की इमरजेंसी में 78 मरीज और ओपीडी में 547 मरीज आए जिनमें से 46 मरीजों को भर्ती किया गया। इलाज के दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई जबकि 10 मरीज ऐसे थे जिन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कार्डियोलॉजी प्रशासन ने रोगियों की सहूलियत के लिए सहायता एवं इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 7380996666 है जिस पर कॉल कर मदद ले सकते हैं। कार्डियोलॉजी संस्थान के निदेशक डॉ. विनय कृष्ण ने लोगों को सलाह दी है कि 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोग ठंड में बाहर न निकलें। घर में भी गर्म कपड़े टोपी मोजे पहनें रहें। उन्होंने लोगों से ताजा व हल्का गर्म खाना खाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि गुनगुना पानी पीयें।