नए वर्ष 2023 की शाम को ऎक्ट्रेस प्रभजोत कौर ने मुम्बई में बॉलीवुड बोलबच्चन के इवेंट्स के साथ शानदार ढंग से अपना जन्मदिन मनाया। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ ऎक्ट्रेस प्रभजोत कौर का म्युज़िक वीडियो “हसबैंड बना ले” काफी बड़ा हिट हुआ है, जिसे यूटयूब पर 37 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। प्रभजोत कौर ने बताया कि नए सिंगर्स, कलाकारों को प्रोमोट करने के लिए मैं बहुत जल्द एक प्लेटफार्म लेकर आ रही हूं।
बॉलीवुड बोलबच्चन इवेंट्स के ओनर ज़ैद अहमद खान ने प्रभजोत कौर को बर्थडे की ढेर सारी मुबारकबाद दी। वह प्रभजोत के साथ डांस करते भी नजर आए। इस बर्थडे पार्टी में केक कटिंग से लेकर म्युज़िक डांस मस्ती का पूरा माहौल छाया रहा। इस अवसर पर पंकज मिश्रा, प्रियांशु पाण्डेय, प्रिंस, अभिषेक मिश्रा सहित प्रभजोत के कई फ्रेंड्स मौजूद रहे।