इन्दौर । प्रवासी भारतीय सम्मेलन से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीयों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने अंबर गार्डन में फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर लीडर्स एवं डेलीगेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार एक ऐसा पोर्टल बना रही है जिसके माध्यम से वे विदेशों में किसी भी तरह की परेशानी आने पर तुरंत मदद मांग सकेंगे। इसके माध्यम से वे मध्य प्रदेश में रहने वाले अपने परिजन की भी परेशानियों को शेयर कर सकेंगे। पोर्टल पर जानकारी आते ही तुरंत प्रशासन और सरकार समस्याओं को हल करने में जुट जाएगी।
फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर के लिए आयोजित रात्रि भोज से पहले इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से जुड़ाव रखने वाले वे प्रवासी भारतीय शामिल हुए जो अब विदेशों में बस गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीयों से मध्य प्रदेश को तीन उम्मीदें है जिन पर प्रवासी भारतीयों को खरा उतरना चाहिये। मुख्यमंत्री ने पहली उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि अपने शहर या गांव का एक दिन गौरव दिवस जरूर मनाएं। उस दिन अपने शहर या गांव जरूर आएं। कोई छोटा सा योगदान जरूर दें। स्कूल आंगनबाड़ी या किसी सरकारी अस्पताल में योगदान दें। कुछ नहीं दो बस प्रदेश में आने का यह मौका ही बना लें। दूसरी उम्मीद जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी भरतीय दुनियाभर के निवेशकों को मध्य प्रदेश की धरती पर निवेश के लिए प्रेरित करें। राज्य जुड़े हमारे प्रवासी भारतीय के मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसेडर हैं। जरूरी नहीं यह निवेश पैसे के रूप में ही हो यह इनोवेशन आइडिया या अन्य किसी भी रूप में हो सकता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट है मध्यप्रदेश लेपर्ड स्टेट है कल्चर स्टेट है और अब तो चीता स्टेट भी बन गया है। तीसरी उम्मीद जाहिर करते हुए अतिथियों से आग्रह किया कि वे महाकाल लोक भी जरूर देखें। कई पर्यटन स्थल हैं सभी जगह जाएं। उन्होंने कहा कि आपके आगमन को हम यादगार बनाना चाहते हैं इसके लिए ग्लोबल गार्डन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इन्दौर आपका स्वागत करता है मध्यप्रदेश स्वागत करता है यह देश स्वागत करता है।
:: मध्य प्रदेश देश का दिल और आप दिल के टुकडे हो…
मुख्यमंत्री चौहान ने फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर लीडर्स एवं डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश देश का दिल है और आप दिल के टुकड़े है। उन्होंने कहा कि अतिथियों के आगमन से मध्यप्रदेश आनंद उल्लास और प्रसन्नता से भरा हुआ है। अतिथियों के स्वागत के लिये पूरा क्षेत्र सजा हुआ है। उन्होंने कहा कि इन्दौर स्वछता में छटवी बार नंबर वन बना है। सचमुच में अद्भुत है अपना इन्दौर…!
:: अंबर गार्डन में आयोजित डिनर में हुए शामिल ::
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार देर शाम इन्दौर पहुंचे और यहां होटल अंबर गार्डन में आयोजित डिनर में शामिल हुए। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह विदेश सचिव औसाफ़ सैयद सहित अन्य अधिकारी और प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पधारे अतिथिगण आदि सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने न्यूजीलैंड आस्ट्रेलिया यूके यूएई आदि देशों से आये अतिथियों से मुलाकात भी की।
:: फ्रेंड्स ऑफ एमपी की कार्यकारिणी बनेगी ::
इन्दौर में ग्लोबल गार्डन बना रहे हैं। यहां पर हजारों पेड़ लगेंगे वहां पर एक पेड़ प्रवासी भारतीय के नाम का भी होना चाहिए। फ्रेंड्स ऑफ एमपी में कार्यकारिणी समिति का गठन किया जाएगा। जनवरी में एक बैठक होगी। बेहतर काम करने वाले पांच प्रवासी भारतीय हर साल पुरस्कृत किए जाएंगे। जिन देशों में फ्रेंड्स ऑफ एमपी नहीं है वहां पर विस्तार किया जाएगा। फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर को ब्रांड एंबेसेडर के रूप में मान्यता दी जाएगी। शिक्षा स्वास्थ्य अन्य क्षेत्रों में फ्रेंड्स ऑफ एमपी की भूमिका तय की जाएगी।