अभिषेक निगम सोनी सब के शो ‘अलीबाबा- एक अंदाज़ अनदेखा: चैप्टर 2’ में अलीबाबा का मुख्य किरदार निभाने के लिये तैयार हैं। शो के इस नये वर्जन में अभिषेक मुख्य भूमिका में होंगे और नये रोमांचक अवतार में आकर अली के किरदार में नई जान डालेंगे। ज्यादा चतुराई, आक्रामकता और मार्शल आर्ट्स की नई तकनीकों के साथ अली परफेक्ट हो जाएगा और अपने दुश्मनों से हमेशा दो कदम आगे रहेगा। पहले की तरह दया से भरे दिल वाले अली को परवाज़ में लौटते और अपना सफर जारी रखते देखना रोमांचक होगा। अभिषेक निगम को सोनी सब के लोकप्रिय शो ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ में मुख्य भूमिका के लिये काफी पसंद किया गया था।