शो ‘क्योंकि तुम ही हो’ के प्रशंसक काव्या शर्मा (प्रियंका धवले) को शो के अपकमिंग एपिसोड में दुल्हन के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं । यह खबर दुल्हन प्रियंका धवले उर्फ काव्या के शादी के लहंगे से जुड़ी है जो निश्चित तौर पर दर्शकों को चौका देगी। ” प्रियंका जल्द ही इस शो के लिए 25 लाख रुपये का डिजाइनर दुल्हन लहंगा पहनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जी हाँ ! आपने बिलकुल सही पढ़ा। शेमारू उमंग के शो में होने वाले इस शादी के सीक्वेंस के लिए प्रियंका धवले 25 लाख का लहंगा पहने नज़र आएंगी। मैचिंग दुपट्टे के साथ यह लहंगा पारंपरिक भारी कढ़ाई वाला होगा। इतना ही नहीं, सूत्र यह भी बताते हैं कि प्रियंका अपने लुक को पूरा करने के लिए ब्रांडेड ज्वेलरी, मांग टीका, झुमके, नथ, चूड़ा और कलीरे भी पहनेंगी जो उन्हें बिलकुल ‘एथनिक लुक’ देगा।”