अमृता, रिया और दिलप्रीत  का सच्‍चाई से सामना 

माइग्रेशन और गलतफहमियों पर आधारित फैमिली ड्रामा ‘दिल दियां गल्‍लां’ एक दिलचस्‍प पड़ाव पर पहुँचने वाला है।  शो की कहानी एक पंजाबी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उनके बीच में आई दूरी और मनमुटाव के चलते बिखर गया है। आने वाले एपिसोड्स में अमृता (कावेरी प्रियम), रिया (हेमा सूद) और दिलप्रीत (पंकज बेरी) एक रास्‍ते पर चलेंगे, जोकि उन्‍हें डॉलर में हुए लेन-देनों की हकीकत बताएगा।

अब तक की कहानी में, मान के चेहरे को काला करने पर दिलप्रीत गांव वालों से गुस्‍सा हैं। अमृता, रिया और दिलप्रीत अस्‍पताल की जमीन के लिये डॉलर में हुए लेन-देन के बारे में ज्‍यादा जानने के लिये साथ आते हैं। इसके आगे वे एक कठोर रास्‍ते से गुजरेंगे और उनका सामना सच्‍चाई से होगा।