निकलओडियन ने नए एंथेम के साथ बच्चों का स्वागत किया

 किड्स एंटरटेनमेंट चैनल, निकलओडियन ने बच्चों की ऊर्जा व उत्साह के साथ एक जोशीला और ऊर्जा से भरपूर एंथेम लॉन्च किया है।इस एंथेम के बोल महान गीतकार, गुलजार साब ने लिखे हैं, तथा इसे अपनी आवाज भारत के युवा संगीतकार, अरमान मलिक ने दी है। इस एंथेम में बच्चों के पसंदीदा निकटूंस, जैसे मोटू पतलू, पिनाकी एंड हैप्पी, रुद्रा, शिवा, चीकू और बंटी आदि दिखाए गए हैं। दिलचस्प कहानियों और प्यारे किरदारों से बच्चों का मनोरंजन करते हुए यह एंथेम हर बच्चे को बताना चाहता है कि उनकी आवाज महत्वपूर्ण है और प्रदर्शित करती है कि निकलओडियन अपने वादे ‘‘निक फॉर किड्स, किड्स फॉर निक’’ पर कायम कैसे रहता है।गुलजार साब ने कहा, ‘‘मुझे निकलओडियन के लिए लिखने में हमेशा मजा आया, क्योंकि मैं अभी भी दिल से बच्चा हूँ। यह एंथेम बच्चों को समर्पित है ताकि वो अपने निकटूंस के साथ अपने मजबूत संबंध व उत्साह की खुशी मना सकें।’’