श्रद्धा और अभय आएँगे एक दुसरे के करीब

शेमारू उमंग पर किस्मत की लकीरों से’ शो में जहाँ एक ओर श्रृद्धा  और अभय और पारिवारिक मतभेद के चलते एक दुसरे से दूर हो रहे थे वहीं अब इस ‘मकर संक्रांति’ के ख़ास एपिसोड में कुछ ऐसा होगा, जहाँ यह दोनों एक दुसरे के करीब आते दिखाई आएँगे। वरुण  ने अपनी सच्चाई का खुलासा पूरे परिवार के सामने कर दिया है वहीं इस बात से कीर्ति  को बहुत बड़ा झटका लगा है कि उनकी शादी सिर्फ एक धोखा है। इस बात से पूरा परिवार परेशान है लेकिंन ‘किस्मत की लकीरों से’ शो के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जिससे उनके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। अभय का पूरा परिवार मिलकर मकर संक्रांति के त्यौहार को खुशहाली से मनाते हुए दिखाई देगा और छत पर जब सभी  पतंग उड़ाते हैं तब श्रद्धा, अभय को मनाने की तरकीब ढूढ़ते दिखाई देंगी।