:: आज 12 स्कूलों के बच्चों की समूह गान स्पर्धा – अल्पसंख्यक 25 स्कूलों के बच्चे सुबह निकालेंगे तिरंगा रैली ::
:: 23 को चित्र प्रदर्शनी – 25 को शहीद परिजनों का सम्मान ::
इन्दौर (ईएमएस)। संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रवर्तित झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान ने अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार 21 जनवरी को शाम 6.30 बजे जाल सभागृह में शहर के 12 स्कूलों के बच्चों के बीच समूह गान स्पर्धा के साथ सुरीले फिल्मी गीतों की जुगलबंदी से सजी सुहानी शाम होगी वही सायं 5.45 बजे रीगल चौराहे पर स्थापित इंडिया गेट की प्रतिकृति पर शहर के 12 एवं पीथमपुर सहित रोटरी क्लब के 13 संगठन मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि-पुष्पांजलि समर्पित करेंगे। सुबह 9 बजे माइनॉरिटी स्कूल एसो. से जुड़े 25 विद्यालयों के 500 बच्चे गांधी हाल से रीगल चौराहा तक तिरंगा रैली निकालकर इंडिया गेट पर संविधान की रक्षा की शपथ लेंगे।
संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा अरविंद बागड़ी एवं अवतार सिंह सैनी ने बताया कि अभियान के तहत शनिवार को सायं 6 बजे जाल सभागृह में अंतरविद्यालयीन समूह गान स्पर्धा में 12 स्कूलों के बच्चे अपनी प्रस्तुतियां देंगे इसके साथ ही गणतंत्र के उत्सव में रंग भरने के लिए चित्रपट गीतों से सजी सुहानी और सुरीली शाम का आनंद भी मिल सकेगा। संस्था के मोहित सेठ मोहन अग्रवाल दीपक अधिकारी मनीष ठक्कर एवं संजय पटेल इस कार्यक्रम के संयोजक मनोनीत किए गए हैं। रोटे. राकेश बमोरिया प्रकाश नंदेडकर एवं सुशील जेकब ने बताया कि शनिवार को शाम 5.45 बजे रोटरी क्लबों के 13 संगठन इंडिया गेट पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सुबह 9 बजे माइनॉरिटी स्कूल एसो. म.प्र. से जुड़े 25 स्कूलों के 500 से अधिक बच्चे गांधी हाल से इंडिया गेट तक तिरंगा रैली निकालकर समापन प्रसंग पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर संविधान की रक्षा की शपथ लेंगे। इसके पूर्व सुबह 9 बजे आईएटीवी एज्यूकेशनल एकेडमी सहित अनेक स्कूलों के बच्चे भी इंडिया गेट पहुंचेंगे। आज वैष्णव कन्या उ.मा.वि. की बालिकाओं ने इंडिया गेट पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इसी तरह विद्या सागर भवंस प्रॉमिनेंट सरदार पटेल एकेडमी नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी अमर जवान ज्योति की साक्षी में देशभक्ति से प्रेरित रचनाएं प्रस्तुत की। यह क्रम 25 जन. तक प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक चलेगा।
:: 23 को परमवीर चक्र विजेताओं की चित्र प्रदर्शनी ::
अभियान के अंतर्गत सोमवार 23 जन. को प्रातः 10 बजे दुआ सभागृह कला वीथिका में विजय सोहनी द्वारा निर्मित परमवीर विजेताओं के चित्रों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ जीएसटी आयुक्त लोकेश जाटव करेंगे।
:: 25 जन. को शहीद के परिजनों का सम्मान ::
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जन. को शाम 6 बजे दुआ सभागृह में शौर्य चक्र विजेता शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के परिजनों का सम्मान होगा। उसके बाद सभी मेहमान इंडिया गेट पहुंचकर अनाम शहीदों को आदरांजलि समर्पित करेंगे। शहर के राष्ट्रभक्त नागरिक देर रात तक यहां एक-एक मोमबत्ती लगाकर पूरे चौराहे को शहीदों के प्रति कृतज्ञता स्वरूप जगमग करेंगे। अभियान के तहत 30 जन. तक विभिन्न आयोजन होंगे।