शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में देखने को ‎मिल सकते हैं अच्छे आइ‎‎डियाज

नई दिल्ली । शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन के अगले एपिसोड के ट्रेलर में जजों की एक बार फिर आपस में बहस देखी गई तो कुछ शार्क कंटेस्टेंट पर ही भड़क गए। कारदेखो डॉटकाम के अमित जैन ने तो एक अन्य जज को लेकर ये तक कह दिया कि ये किसी से मिलते भी नहीं हैं। अमित जैन ने शादी डाटकाम के संस्थापक अनुपम मित्तल से कहा ‎कि मैंने 4 कंपनियां खड़ी की हैं ये बस पैसा लगाते हैं। पैसे लगाकर फिर मिलते भी नहीं हैं। इस बयान पर नमिता थापर भी चौंक गईं। बहरहाल इसी एपिसोड में एक पिच को लेकर नमिता और अनुपम एक पिचर पर भड़क गए। ट्रेलर में अनुपम मित्तल ने एक कंटेस्टेंट से कहा ‎कि आप हां या ना कहो यार। नमिता ने भी उनके सुर में सुर मिलाते हुए कहा नहीं चाहिए तो बोल दीजिए। ट्रेलर देखकर लगता है कि कंटेस्टेंट और पैसों की डिमांड कर रहे थे और शार्क्स उन्हें उतना पैसा नहीं देना चाह रहे थे जिसकी वजह से फैसला लेने में समय लग रहा था। इस एपिसोड में दर्शकों को काफी अच्छे आइडियाज देखने को मिल सकते हैं। शार्क टैंक इंडिया का पिछला सीजन काफी चर्चा में रहा था और इस बार भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है। हालांकि कंटेस्टेंट के आइडियाज से ज्यादा इस बार जजों के बीच बहस लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। यही नहीं शो के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर को लेकर मौजूदा शार्क के बयान भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।