अयोध्या । भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की बैठक चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गयी है। कार्यकारिणी की यह बैठक आज यहां होनी थी पर अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों को देखते हुए खेल मंत्रालय ने इसपर रोक लगा दी। अब अगले चाह सप्ताह तक ये बैठक नहीं हो पायेगी। यह भी माना जा रहा था कि बृजभूषण बैठक के बाद इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। साथ ही उनके कार्यकारिणी सदस्यों के सामने अपना पक्ष रखने की भी बात सामने आ रही थी। अब बैठक रद्द होने के बाद बृजभूषण क्या कदम उठाते हैं देखना होगा। कई पदक विजेता पहलवानों के अध्यक्ष पर लगाये आरोपों के बाद से ही खेल मंत्रालय ने अब सख्त रुख अपना लिया है। इसी के तहत ही कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित किया गया। तोमर पर अनुशासनहीनता के आरोप लये हैं। इसके साथ ही पहलवानों के लगाये आरोपों की जांच का परिणाम आने तक कुश्ती महासंघ से कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने को कहा गया है। केन्द्रीय खेल मंत्री ने पूरे मामले की जांच के लिए एक निगरानी समिति का गठन करने का फैसला लिया है। यह समिति 4 सप्ताह में अपनी जांच पूरी करेगी। इसमें कुश्ती महासंघ पर लगे आरोपों की जांच होगी।
बृजभूषण पर लगे आरोपों को देखते हुए उनपर भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष पद छोड़ने का दबाव है। वहीं बृजभूषण ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। अब जबकि कार्यकारिणी की बैठक पर रोक लग लग गयी है तब देखना है कि अध्यक्ष क्या कदम उठाते हैं।