कच्चे तेल की कीमत ‎स्थिर कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजार में र‎विवार को कच्चे तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ब्रेंट क्रूड 87.63 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं डब्‍ल्‍यूटीआई 81.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। देश में सरकारी तेल कंपनियो ने पेट्रोल-डीजल के दामों में संशोधन किया है। हरियाणा में पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 97.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यहां डीजल अब 90.08 रुपए प्र‎ति ‎‎लिटर हो गया है। पंजाब में पेट्रोल 21 पैसे और राजस्तान में 26 पैसे सस्ता हुआ है। इन दोनों राज्यों में पेट्रोल की ताजा कीमत क्रमश: 96.68 और 108.36 रुपए प्रति लीटर हो गई है। पंजाब में डीजल 87.03 रुपए और राजस्थान में 93.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 42 पैसे महंगा होकर 107.26 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है। यहां डीजल की कीमत 93.90 रुपए हो गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी ईंधन की कीमत में हल्का इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर ‎मिल रहा है।