सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली । घरेलू बाजार सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट रही। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतें 40 रुपये नीचे आकर 56840 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गयी। वहीं गत कारोबारी सत्र में सोना 56880 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी भी 85 रुपये फिसलकर 68980 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
बाजार जानकारों के अनुसार दिल्ली में सोने की कीमत 40 रुपये नीचे आकर 56840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी। वहीं विदेशी बाजारों में सोना टूटकर 1926 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर चांदी 23.88 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई थी। जानकारों के अनुसार कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत नीचे आयी है और यह 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1926 डॉलर प्रति औंस पर बनी थी।