सागर । शाहगढ़ में शहरी पथ विक्रेता सुनील साहू सब्जी की दुकान लगाते है। विगत कोरोना काल का समय उनके जीवन का सबसे कठिन दौर था। मानो जीविकोपार्जन का जरिया खत्म सा ही हो गया हो। परिवार को भी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी बीच में नगर परिषद शाहगढ़ के द्वारा कराई गई मुनादी के माध्यम से पता चला कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत दस हजार रू. की ऋण राशि व्यवसाय बढ़ाने हेतु बैंको के माध्यम से दी जा रही है। सुनील साहू ने भी उक्त योजना का पंजीयन नगर परिषद कार्यालय में कराकर ऋण आवेदन सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा, शाहगढ़ में जमा किया। उसे ऋण राशि 10 हजार रू. बैंक से प्राप्त हुई। जिससे उसने सब्जी की दुकान के व्यवसाय को और आगे बढाया। बाद में 10 हजार की ऋण राशि जमा कर द्वितीय चरण में 20 हजार की राशि का ़ऋण लेकर सब्जी सामग्री में वृध्दि कर भी ली। सुनील साहू का कहना है कि वर्तमान में मेरा व्यवसाय बहुत ही अच्छा चल रहा है। दुकान से होने वाली आय से मैं अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर पा रहा हूं। इसके लिए मैं मध्यप्रदेश और केन्द्र सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।