इन्दौर । राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिमाह उचित मूल्य दुकानो पर नोडल अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अन्न उत्सव का आयोजन कर वितरण करने के निर्देश दिए गए है। इस सिलसिले में फरवरी माह में अन्न उत्सव का आयोजन 10 से 13 फरवरी तक होगा।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी दुकान आवंटन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए है कि उक्त दिनांक में प्रत्येक दुकान पर नोडल अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित हो एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अंत्योदय समितियों को भी उत्सव में आमंत्रित किया जाये एवं उनकी उपस्थिति में व्यापक स्तर पर राशन का वितरण हो। जिन दुकानों पर नोडल अधिकारी उपस्थित नहीं होते है उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।
जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू ने बताया कि क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी द्वारा अन्न उत्सव के दिनांक को दुकान खुलने वितरण की प्रत्येक दो घंटे में सघन मॉनिटरिंग की जायेगी, जो दुकानें बंद पाई जाती है उनके विरूद्ध दुकान निलंबन इत्यादि की कठोर कार्यवाही होगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े हितग्राहियों से आग्रह किया गया है कि अन्न उत्सव में वे अपनी पात्रता का राशन प्राप्त कर सकते है। राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर सीएम हेल्पलाईन 181 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।