‘बरज़ख’ का होगा इंटरनेशनल प्रीमियर

·         ज़िंदगी ओरिजिनल ‘बरज़ख’ फ्रांस में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित सीरीज मानिया फेस्टिवल में इस साल दक्षिण-एशिया से चुनी जाने वाली एकमात्र सीरीज है शैलजा केजरीवाल और वकास हस्सन द्वारा निर्मित, इस शो का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं 

इस सीरीज में तारकीय कलाकार है। फवाद एक सिंगल पैरेंट का किरदार निभाते नजर आयेंगे, जो चार्मिंग तो है, लेकिन उसने जो खोया है, उसके लिये अपराधबोध से ग्रस्‍त है। सनम इस शो में प्रमुख महिला पात्र को निभा रही हैं, जो रहस्यमय और करुणामय हैं ।‘बरज़ख’ दक्षिण एशिया एक एकमात्र ऐसा शो है, जिसे मार्च में फ्रांस में आयोजित होने वाले फेस्टिवल में दिखाने के लिये चुना गया है। इस वेब सीरीज को इंटरनेशनल पैनोरमा लाइन-अप के तहत दिखाया जायेगा, जोकि 12 सीरीज का एक प्रतिस्‍पर्धी सेक्‍शन है। इतना ही नहीं, ‘बरज़ख’ को बेस्‍ट सीरीज, बेस्‍ट डायरेक्‍टर, बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस, बेस्‍ट ऐक्‍टर और स्‍टूडेंट ज्‍यूरी अवार्ड तथा ऑडियंस अवार्ड के लिये भी नॉमिनेट किया गया है।