सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी बजट है : पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मध्यप्रदेश के बजट को सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी बजट बताया है। उन्होंने कहा कि अमृतकाल में विकास और समृद्धि की अमृत वर्षा करने वाला बजट है। यह बजट सही मायने में जनता का बजट है। सरकार को जनता से मिले 4 हजार से अधिक सुझावों पर भी विचार किया गया है। यह बजट प्रदेश के किसानों, गरीबों, मजदूरों, बहनों-बेटियों, युवाओं, बच्चों बुजुर्गों कमजोर वर्गांे को समर्पित है। साथ ही यह बजट महिलाओं को समर्पित है। संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बजट में आधी आबादी का पूरा ध्यान रखा है। बजट में नारी कल्याण के लिए 1 लाख 2 हजार 976 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा जी का प्रदेश की नारी शक्ति की ओर से आभार माना है।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि होनहार बेटियों को उनके मामा मुख्यमंत्री ने बजट में बड़ी सौगात दी है। बजट में मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना शुरू करने का प्रावधान किया है, इस योजना से प्रदेश के लगभग 5 हजार विद्यार्थियों में कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को स्कूटी मिलेगी। उन्होंने कहा की बजट में लाडली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान कर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बहनों को बड़ा उपहार दिया है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और सक्षम बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें इसके लिए बजट में महिला स्वयं सहायता समूह के लिए 660 करोड़ और महिलाओं के स्वरोजगार के लिए 1000 करोड़ की बड़ी घोषणा की गयी है। लाडली लक्ष्मी योजना के लिए सरकार ने 929 करोड रुपए और पीएम मातृ वंदना योजना के लिए 1466 करोड़ रुपए आबंटित किए है। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बजट में बड़ी राशि का प्रावधान महिला सशक्तिकरण के लिए किया गया है जो की मध्यप्रदेश में महिलाओं के बढ़ते सम्मान को दर्शाता है।
सर्वसमावेशी, सर्वव्यापी बजट
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने वर्षों पहले बेटियों को सशक्त बनाने के लिए जो प्रयास शुरू किए थे, उनके सुखद परिणाम आज प्रदेश में बदलते लिंगानुपात के रूप में दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने विधानसभा में जो बजट प्रस्तुत किया है, उसमें बेटियों, बहनों और समूची मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए प्रावधान हैं। बजट में युवाओं, बुजुर्गों, किसानों, विद्यार्थियों समेत हर वर्ग के लिए प्रावधान किए गए हैं और यह बजट मध्यप्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने वाला, लोगों की जिंदगी बदलने के अभियान को गति देने वाला बजट है।
हर वर्ग, हर समाज का रखा ध्यान
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार का नया बजट सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी है, जिसमें हर समाज और वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट में जनजातीय क्षेत्रों में चलाए जा रहे सिकल सेल एनीमिया मिशन के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, इन क्षेत्रों में स्वरोजगार तथा जनजातीय कल्याण के लिए भी प्रावधान किए गए हैं। गरीबों का सहारा बनी संबल योजना को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। मुख्यमंत्री बनते ही श्री शिवराजसिंह चौहान ने इस योजना को दोबारा शुरू किया और इस योजना के लिए बजट में 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश सरकार ने शिक्षा के लिए 38375 करोड़ रुपए और खेलों के विकास के लिए 738 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। युवाओं के लिए एक लाख नौकरियां उपलब्ध कराने की बात सरकार ने बजट प्रावधान में शामिल की है। जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के लिए 953 करोड़ रुपए तथा स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजना के लिए 16 हजार करोड़ से अधिक के प्रावधान किए हैं। सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत बजटीय प्रावधान किए हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों के लिए आवंटित बजट भी छिंदवाड़ा ले गई थी, जबकि शिवराज सरकार प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रयास कर रही है। वर्तमान में मौजूद मेडिकल कॉलेजों के लिए 400 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की गई है।