इन्दौर। संस्था सौमित्र ने रविवार को पश्चिम क्षेत्र में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर 500 से ज्यादा लोगों का नेत्र परीक्षण किया जिनकी आंखों में खराबी और मोतियाबिंद की शिकायत आई ऐसे 40 लोगों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
संस्था सौमित्र और चोइथराम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार एबीसी फन हाउस ब्रिज विहार कॉलोनी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के संरक्षक पं. योगेंद्र महंत एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। विश्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेंद्र महंत ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस पर आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर मैं शहर वासियों की ओर से शुभकामना और सेवा संकल्प लिए गए दिनभर शिविर में पहुंचे लोगो की संस्था अध्यक्ष अनिता व्यास रोहिणी बर्गल, मनिषा व्यास, विजेता जोशी, राजश्री पाठक रीमा सैन आदि ने सहायता की चोइथराम हॉस्पिटल के नेत्र चिकित्सा सहायक कमल गोस्वामी ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक शिविर में 500 से ज्यादा लोगों के आंखों का परीक्षण किया गया इसमें से 40 लोगों को मोतियाबिंद की दिक्कत देखने को मिली जिनका निशुल्क ऑपरेशन चोइथराम अस्पताल धार रोड पर किया जाएगा।