अहमदाबाद । ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनो देशों के प्रभानमंत्रियों की मौजूदगी से यह मैच और भी अहम हो गया है। सुबह टॉस के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधामंत्री एंथ्नी अल्बनीस मैदान पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा को जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीस ने कप्तान स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप पहनाई। दोनों ही प्रधामंत्रियों ने अपनी-अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों से हाथ भी मिलाया।
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से पीछे है और ऐसे में उसका लक्ष्य किसी भी प्रकार जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी हसिल करना रहेंगा। इस सीरीज में पहले दोनो टेस्ट भारतीय टीम ने जीते थे जबकि तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत मिली। ऐसे में मेहमान टीम का भी मनोबल बढ़ा हुआ है। अब तक के तीनो मैचों में गेंदबाज विशेषकर स्पिनर हावी रहे हैं। नियमित कप्तान पैट कमिंस के नहीं होने से इस मैच में भी कप्तानी स्टीव स्मिथ के पास ही है। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शर्मा ने कहा कि सीरीज के पहले तीनों मैचों से अहमदाबाद की पिच काफी अलग दिख रही है। सिराज को आराम दिया है जबकि शमी की वापसी हुई है। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का भी मानना है कि पहले अन्य विकेटों से अलग है।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, टॉड मर्फी, नाथन लियोन।