‘रोड ट्रीपिन विथ रॉकी’ का नया सीजन 

हिस्ट्री टीवी18 लेकर आ रहा है मशहूर ट्रैवेलर और फ़ूडी रॉकी सिंह एक बार फ़िर आ रहे हैं अपने शो  ‘रोड ट्रीपिन विथ रॉकी’ के नए सीजन के साथ , जिसमें दर्शकों को महाराष्ट्र और गुजरात के ख़ूबसूरत जगहों और ज़ायक़ों से भरपूर इस रोड ट्रिप पर रॉकी के साथ चलिए |  इस नए सीज़न में वेस्टर्न घाट की ख़ूबसूरती दिखाने के साथ-साथ रॉकी की लिस्ट में शामिल हैं बेमिसाल फ़ूड जॉइंट्स, लोकल स्वाद और कुछ ख़ास जगहें जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता

है। दर्शक इस मज़ेदार रोडट्रिप का हिस्सा बन सकते हैं 14 से 25 मार्च तक, हिस्ट्री टीवी18  और @RockyandMayur के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर।इस बार ये मज़ेदार रोड ट्रिप शुरू होगी ‘क्वीन ऑफ़ डेक्कन’ पुणे से और फ़िर प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति से भरपूर महाराष्ट्र में लोनावला, मुंबई और नाशिक होते हुए आगे बढ़ेगी।