लंदन की हृदयस्थली प्रतिष्ठित मिलेनियम डोम में नई सहस्राब्दी की शुरुआत में, वर्ष 2000 में 21वीं शताब्दी के सबसे महान और सबसे बड़े एंटरटेनमेंट आईपी में से एक- आईफा की उत्पत्ति हुई।वर्ष 2007 में ‘ग्रीनिंग द आईफा’ अवधारणा की शुरुआत की और पारंपरिक रेड कार्पेट्स के बजाए चमकीले ग्रीन कार्पेट्स को इस विचार का प्रतीक बनाया।
आईफा के सितारों सहित सिएना मिलर, कॉलिन फर्थ और प्रियंका चोपड़ा से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने आईफा के इस विचार की सराहना की है और गर्व से इस बात को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे हैं कि हम सभी अपने घरों और दुनिया में बदलाव ला सकते हैं। आईफा ने हमेशा ही पर्यावरण पर महत्वपूर्ण संदेश देने में योगदान दिया है। यास द्वीप, अबू धाबी में 26 और 27 मई, को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) और अवॉर्ड्स का आयोजन होने जा रहा है।