बीएलसीसी बैठक में निगम आयुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा

उज्जैन । खंड स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की बैठक नगर निगम के आयुक्त रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के साथ-साथ पीएम स्वनिधि, स्वरोजगार योजना एवं अन्य योजनाओं के विषय में बेंकर्स के साथ चर्चा कर प्रगति ली गई एवं 25 मार्च 2023 तक शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ ही विभिन्न बैंको के अधिकारियों के साथ बीएलसीसी के बैठक करते हुए शासन की पीएमएवाय, पीएम स्वनिधि योजना के प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की गई एवं प्रकरणों का समयसीमा में निराकृत करने तथा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत ई-केवायसी कार्य को प्राथमिकता से करने एवं 31 मार्च तक दिये गये लक्ष्य को शत-प्रतिशत स्वीकृत करने तथा वितरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक मंे अपर आयुक्त आर.एस. मण्डलोई, एनयूएलएम, जिला उद्योग केंद्र, कृषि विभाग, पिछड़ा वर्ग, अन्तव्यवसाई विभाग के अधिकारी के साथ ही विभिन्न बैंको के अधिकारी उपस्थित थे।