नई दिल्ली । कुख्यात गैंगेस्टर जितेंद्र मान गोगी की हत्या के बाद गैंग के सदस्य उसका जन्मदिन अलग अंदाज में मनाते थे। इसमें पहले किसी व्यक्ति की हत्या की जाती थी फिर मेक्सिको में बैठे गैंग का सरगना दीपक बॉक्सर बोलता था ‘हैप्पी बड्डे गोगी भाई’। इस साल भी इन लोगों ने पांच लोगों की एक ही दिन में और एक ही समय पर हत्या कर गोगी का जन्मदिन मनाने का फैसला किया था लेकिन उससे पहले ही दीपक बॉक्सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बदमाश का यह खुलासा पुलिस ने अपने रिकार्ड में दर्ज किया है। बता दें कि रोहिणी कोर्ट में गोगी की हत्या के बाद उसके गैंग की कमान दीपक बॉक्सर ही संभाल रहा था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि गोगी की गैंग में काफी इज्जत थी। गैंग के सभी सदस्य आज भी उसके जन्मदिन को पूरे जोश खरोश के साथ मनाते हैं। इसके लिए पहले किसी की हत्या की जाती थी और फिर वह मेक्सिको से ही मृत गोगी को जन्मदिन की बधाई देता था। इसके बाद गैंग के लोग जश्न मनाते थे। दीपक बॉक्सर ने बताया कि 21 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में गोगी की हत्या हुई थी। उसी समय से गैंग में परंपरा शुरू हो गई कि अब हर साल गोगी के जन्मदिन पर केक नहीं बल्कि इंसान काटे जाएंगे। उसने बताया कि इस साल दो अगस्त को भी उसका जन्मदिन मनाया जाना है। इसके लिए पांच लोगों की हत्या की योजना तैयार की गई है। बता दें कि कुख्यात बदमाश गोगी का जन्म दो अग्सत 1983 को बाहरी दिल्ली के अलीपुर गांव में हुआ था।पुलिस की पूछताछ में गैंग में बढ़िया काम करने वालों को प्रोत्साहित करने की प्रथा है। इसमें गिफ्ट के तौर पर अध्याधुनिक हथियार दिए जाते हैं। उसने बताया कि उसका भी प्रमोशन हुआ था तो इसी तरह का हथियार मिला था। प्रमोशन मिलने के बाद गैंग में उस बदमाश का कद काफी बढ़ जाता था।