महापौर श्रीमती मालती राय ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की

भोपाल। महापौर श्रीमती मालती राय ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। महापौर श्रीमती राय ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भोपाल को नंबर वन बनाने हेतु अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में सतत रूप से निरीक्षण करें और साफ-सफाई व्यवस्था में तेजी लाकर जमीनीस्तर तक की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करायें। महापौर श्रीमती राय ने सुलभ शौचालयों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाने एवं जल सुविधाओं को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, अपर आयुक्त एम.पी. सिंह, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना, समस्त प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं सुलभ इंटरनेशनल के शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
महापौर श्रीमती मालती राय ने गुरूवार को आईएसबीटी स्थित कक्ष में आहूत बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भोपाल को नंबर वन बनाने हेतु सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सतत रूप से निरीक्षण करें और साफ सफाई व्यवस्था में तेजी लाकर और बेहतर बनाये। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि वार्डों में संलग्न सफाईकर्मी दोपहर 12:00 बजे तक अपने वार्डें में साफ सफाई व्यवस्था करें तथा दोपहर 02:00 बजे से पूरे जोन के सफाई कर्मचारियों को एक साथ जोन के एक-एक वार्ड में शेड्यूल बनाकर कार्य करायें इस व्यवस्था से जमीनीस्तर पर साफ सफाई व्यवस्थायें दुरूस्त होती दिखेंगी। महापौर श्रीमती राय ने सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छता एवं जनसुविधाओं को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने स्वच्छता की गतिविधियों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक एवं थर्माकोल आदि के उपयोग पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर निगरानी करने एवं विक्रय करते अथवा भंडारण करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने सड़क पर खुले रूप से घूमने वाली गौधन को गौशाला में पहुंचाने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने डॉग स्क्वाड टीम को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में स्ट्रीट डॉग को एबीसी सेंटर भेजना सुनिश्चित करें। महापौर श्रीमती राय ने शहर को पिग फ्री बनाने हेतु शूकरों को पकड़कर शहर से बाहर छोड़ने के निर्देश दिए।
हरि प्रसाद पाल / 20 अप्रैल, 2023