6 सेक्टर्स में हुआ लाडली लक्ष्मी उत्सव

बालिकाओं को दी गई सायबर सुरक्षा की जानकारी
भोपाल। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के दौरान बाणगंगा परियोजना अधिकारी अखिलेश चतुर्वेदी के समन्वय से कुल 6 सेक्टर्स पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरी बालिकाओं के साथ उनकी सुरक्षा, डिजिटल साक्षरता, सायबर संबंधी अपराधों से सुरक्षा एवं बचाव की सावधानियों पर सत्रों का आयोजन किया गया।
सत्रों में पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक सलोनी द्वारा भी बच्चों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई और पुलिस विभाग द्वारा संचालित ऊर्जा डेस्क, पुलिस दीदी योजना एवं सृजन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। इन सत्रों में कुल 268 किशोरी बालिकाएं, 39 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, 5 सुपरवाईजर एवं स्वयं सीडीपीओ भी शामिल रहें।
बैठकों में किशोरी बालिकाओं को डिजिटल साक्षरता के सभी पहलुओं जैसे कम्यूटर, मोबाईल एवं संचार के सभी माध्यमों से अवगत करवाया गया। किशोरी बालिकाओं को इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं व्हाटसएप के विपरीत प्रभावों से अवगत करवाया और इससे होने वाले नकारात्म‍क परिणामों से अवगत करवाया गया। बच्चों के संरक्षण हेतु बनाई गई व्ययवस्थाओं से सभी प्रतिभागियों को अवगत करवाया गया। पुलिस विभाग द्वारा बच्चों एंव किशोरों के साथ भोपाल स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की गई और उन्हें पुलिस बाल मित्र बनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सुपरवाईजर्स के साथ मिलकर आंगनवाड़ी स्तर पर मासिक बैठक करने की कार्ययोजना बनाई गई, जिसमें प्रत्येक बार अलग अलग विषयों पर बातचीत की जाएगी।
हरि प्रसाद पाल / 11 मई, 2023