एमआर 5 का काम पंचक में शुरू हुआ, क्या 5 साल में पूरा होगा

इंदौर सुपर कॉरिडोर से टाटा स्टील इंदौर वायर चौराहे तक की 3 किलोमीटर लंबी सड़क का काम पंचक में शुरू हुआ है । लगता है इस सड़क को बनने में 5 साल लग जाएंगे । देश के भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हर दिन 100 किलोमीटर सड़कें बनाकर दुनिया में बड़े देशों का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं वहीं इंदौर नगर निगम की सड़क एमआर 5 बनने में 5 साल लग जाएंगे । सड़क अब तक 1 किलोमीटर भी नहीं बन पाई है छोटा बांगड़दा रोड पर सड़क की एक लेयर डाल दी गई ड्रेनेज का काम आधा अधूरा पड़ा है तो आगे 100 मीटर तक गहरे जानलेवा गड्ढे खोदकर पटक दिए गए हैं । सिंगल लेन रोड पर तीन-चार दिनों से बारिश की वजह से दुपहिया वाहन चालक रोजाना गिर पड रहे हैं । सुविधि नगर तिराहे पर एक छात्रा की ट्रक से कुचल कर मौत से भी नगर निगम प्रशासन ने सबक नहीं सीखा है । सुविधि नगर तिराहे से छोटा बांगड़दा के बीच सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल बेचने वालों की दुकानों का कब्जा है । सब्जी मंडी सड़क पर से हटा दी गई थी जो फिर वही लगने लगी है ऐसा लगता है कि बड़े हादसों के होने पर ही नगर निगम प्रशासन की नींद खुलेगी । नगर निगम के अधिकारियों के बार-बार निर्देश देने पर भी ठेकेदार पी.डी अग्रवाल कछुआ चाल से ही सड़क बना रहा है ।