सूरत | बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आगामी दिनों में गुजरात आ रहे हैं| सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में बाबा बागेश्वर के लगनेवाले दिव्य दरबार को लेकर जोरशोर से तैयारियां की जा रही है| सबसे पहले बाबा बागेश्वर की दिव्य दरबार दक्षिण गुजरात के सूरत में लगेगा| सूरत में 26 और 27 मई को बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार का आयोजन किया गया है| हनुमान जी के परम भक्त धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को सूरत में चांदी की गदा भेंट की जाएगी| सूरत के साकेत ग्रुप के मालिक साबरमल बुधिया चांदी की गदा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को भेंट करेंगे| यह गदा सूरत के एक ज्वैलर्स से तैयार करवाई गई है| जिसका वजन 1161 ग्राम है और अनुमानित कीमत सवा लाख बताई जाती है| इस गदा को 5 कारीगरों ने 15 दिनों के भीतर तैयार की है| यह गदा गुजरात भाजपा प्रदेश प्रमुख सीआर पाटील के करकमलों से धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को भेंट की जाएगी| पहली बार सूरत आ रहे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सूरत को हमेशा याद रखें, इसलिए उद्योगपति ने यह गदा तैयार करवाई है|