‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का तीसरा सीज़न आ रहा है, जिसमें नकुल मेहता और दिशा परमार, राम कपूर और प्रिया के अपने रोल्स में वापसी कर रहे हैं। अपने मूल कॉन्सेप्ट पर खरा उतरता, इस कल्ट ड्रामा का तीसरा संस्करण शहरी अकेलेपन की एक मैच्योर लव स्टोरी सामने लाएगा, जो कि किसी भी आम रोमांटिक ड्रामा से बहुत अलग है। हालांकि इस नए चैप्टर में दर्शक राम और प्रिया को एक फ्रेश और नए नवेले अवतार में देखेंगे, जिसमें नकुल और दिशा की दिलकश केमिस्ट्री के साथ यह शो वाकई दिलचस्प होगा।दिशा परमार कहती हैं, “बड़े अच्छे लगते हैं की वापसी इस शो और इसके किरदारों की शानदार लोकप्रियता का सबूत है। यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि मैंने जो किरदार निभाया, वो देश भर के दर्शकों से जुड़ गया। इस शो की विरासत को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना बड़ा खुशनुमा एहसास है।