नेपाल के प्रधानमंत्री की इन्दौर यात्रा की तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

इन्दौर । नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 2 जून को इन्दौर आयेंगे। इन्दौर में उनका परम्परागत रूप से स्वागत किया जायेगा। उनके दो दिवसीय भ्रमण के लिये की जा रही तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। तैयारियों को आज यहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक में अंतिम रूप दिया गया।
होटल मैरियट में सम्पन्न हुई इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, विधायक रमेश मेंदोला तथा मालिनी गौड़, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तथा उनके विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां प्रधानमंत्री की गरिमा के अनुरूप सुनिश्चित की जाये। बैठक में बताया गया कि नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का इन्दौर में परम्परागत रूप से भव्य स्वागत किया जायेगा। उनका जगह-जगह स्वागत होगा।