पशु सखियां इन्दौर जिले को पशुपालन में बनाएगी नम्बर वन

:: 17 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न ::
इन्दौर । राष्ट्रीय डेयरी बोर्ड (एनडीडीबी) आणन्द गुजरात एवं राज्य शासन के पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों की पशु सखियों का 17 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण इन्दौर के आर.सेटी. प्रशिक्षण संस्थान भैसलाय में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 मई से प्रारंभ किया गया था।
पशुपालन के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों तथा इससे जुड़े परिवारों की आय को दोगुनी करने में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से मदद मिलेगी। पशु सखियों को पशुपालन के वैज्ञानिक तौर- तरीके सीखाए जा रहे हैं। उक्त प्रशिक्षित सखियां अपने-अपने गांव में पहुंचकर आधुनिक तरीके से पशुपालन करेंगी और अन्य पशुपालकों को भी जागरूक करेंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 24 महिलाओं को पशु सखी के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशु रखरखाव पशुओं की विभिन्न बिमारियों और उनके इलाज] सावधानियां] विभिन्न टीकों एवं टीकाकरण की जानकारी] कृत्रिम गर्भाधान एवं उसके फायदे] पशुओं की विभिन्न नस्लें नस्ल सुधार, दुग्ध उत्पादन एवं उसमें बढोतरी के उपाय, पशु आहार राशन बैलेंसिंग (संतुलित आहार) आदि विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। पशु सखियों को प्रयोगिक शिक्षण के लिए अहिल्या गौशाला, वेटरनरी कॉलेज महू, कस्तूरबा ग्राम, के.वी.के., सांची दुग्ध संघ, पशु आहार संयत्र मांगलिया आदि जगहों का भ्रमण करवाया गया। प्रशिक्षित पशु सखियां अब लाईव स्टाक रिर्सोस पर्सन के रूप में कार्य करेंगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में समन्वयक मनोज धीमान एवं गायत्री राठौर, आजीविका मिशन इन्दौर के जिला परियोजना प्रबंधक आनन्द स्वरूप शर्मा, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सुमीत, पशु चिकित्सा महाविघालय महू के डॉ. दीपक गांगिल, डॉ जितेन्द्र यादव, आर सेटी संस्थान के संचालक ओमप्रकाश मंशारमानी, ट्रेनर डॉ. मनीष अहिरवार, डॉ. आकाश वाल्मिक एवं अपूर्व जैन आदि उपस्थित थे।