करणी सेना के नेता की मौत, हत्या अथवा आत्महत्या?

इंदौर । करणी सेना के नेता मोहित पटेल की गोली लगने से मौत हो गई है। उसके सीने में 4 इंच की दूरी पर 2 गोलियां लगी है। एक गोली आर पार हो गई, दूसरी अंदर शरीर में धंसी पाई गई है। डॉक्टर ने कहा है, कि गुस्से में यदि कोई आदमी आत्महत्या करना चाहे, तो इस तरह से 2 गोलियां चला सकता है।
मृतक के मोबाइल में उसकी मां के फोन की 19 मिस कॉल थी। लेकिन उसने एक भी कॉल इस बीच रिसीव नहीं की कनाडिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। एमवायएच में मृतक का पोस्टमार्टम हुआ है। दोनों गोलियां उसी के लाइसेंसी रिवाल्वर से चली हुई हैं। पोस्टमार्टम में शरीर पर चोट के और कोई निशान नहीं मिले। कार में भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। इससे इसे आत्महत्या का केस माना जा रहा है।
4 साल पहले शादी, बच्चे नहीं
मृतक की 50 बीघा जमीन थी। 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसकी कोई संतान नहीं है। वह प्रॉपर्टी का काम करता था। पुलिस सारी जानकारी एकत्रित कर रही है। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि उसने आत्महत्या की है,या उसकी हत्या की गई है।