नई दिल्ली । भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 23 अप्रैल से धरना दे रहे दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें नौकरी का डर दिखाया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो 10 सेकेंड में नौकरी छोड़ देंगे।
पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन से हटने की खबरों को खारिज किया है। साक्षी मलिक ने ट्वीट करके इस तरह की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा- इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। वहीं, बजरंग पूनिया ने भी कहा- एफआईआर वापस लेने वाली बात झूठी है। हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
वहीं, विनेश फोगाट ने ट्वीट किया, हमारे मेडलों को 15-15 रुपये के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं। हमारी जिंदगी दांव पर लगी हुई है। उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज है। अगर नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती दिखी, तो उसको त्यागने में हम 10 सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे। नौकरी का डर मत दिखाइए।
विनेश फोगाट ने आगे लिखा- महिला पहलवान किस ट्रॉमा से गुज़र रही हैं इस बात का अहसास भी है फर्जी खबर फैलाने वालों को? कमज़ोर मीडिया की टांगें हैं जो किसी गुंडे के हंटर के आगे कांपने लगती हैं, महिला पहलवान नहीं।
पहलवानों ने शनिवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उन्होंने गृहमंत्री से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया था। एक नाबालिग समेत 7 पहलवानों बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने पहलवानों को भरोसा दिलाया कि कानून सबके लिए समान है, यह सीखा है। उन्होंने कथित तौर पर पहलवानों से कहा, कानून को अपना काम करने दें।