विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री

भूपेन्द्र यादव के वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सम्मिलित हुई महापौर श्रीमती मालती राय
भोपाल । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत सरकार के पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं अमृत धरोहर क्रियान्वयन रणनीति के संबंध में अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर राजधानी के बोट क्लब पर महापौर श्रीमती मालती राय भी केन्द्रीय मंत्री यादव की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सम्मिलित हुई।
इस मौके पर उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी संदेश देने हेतु महापौर श्रीमती मालती राय की उपस्थिति में ड्रायरन का आयोजन भी किया। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य रविन्द्र यति, जोन अध्यक्ष श्रीमती आरती अनेजा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व निगम के अधिकारी मौजूद थे।