फिल्म ‘2018’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं। फिल्म ‘2018’ ने कमाई के मामले में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 2018 को बनाने में मेकर्स के महज 15-20 करोड़ रुपये खर्च हुए है।
साल 2022 में साउथ के जाने-माने स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म ‘2018’ ने तीन सप्ताह में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने इसी के एक रिकॉर्ड भी बना दिया है, जिसे तोड़ पाना शायद काफी मुश्किल हो। टोविनो थॉमस की लीड रोल वाली फिल्म 2018 मलयालम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ‘2018’ ने मोहनलाल की फिल्म पुलिमुरुगन को पीछे छोड़ दिया है।