राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की अपनी राजकीय यात्रा के पहले चरण में कल (4 जून, 2023 को ) पारामारिबो, सूरीनाम पहुंचीं। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने जोहान एडोल्फ पेंगेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका स्वागत किया।