जैसा कि अंदाज़ा था वैसा ही घटित हुआ है । प्रणव वत्स लिखित व अभिनीत सैड रोमांटिक सॉन्ग ”ज़ुबाँ कहे अलविदा” ने रिकार्डतोड़ सफ़लता हासिल किया है। इस गाने ने ज़ी म्यूज़िक प्लेटफ़ॉर्म के यूट्यूब चैनल सहित तमाम सोशल साइट्स पर व्यूज़ के मामले में रिकॉर्ड क़ायम करते हुए वायरल सफ़लता पाई है । इस गाने के केवल ज़ी म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर ही लगभग 1.2 मिलियन व्यूज़ हो चुके हैं । विदित हो कि मॉडल अभिनेता व लेखक प्रणव वत्स अभिनीत इमोशनल वीडियो सॉन्ग ”ज़ुबाँ कहे अलविदा” पिछले दिनों ज़ी म्यूज़िक प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुआ था। इस गाने के वायरल होने से पूरी टीम में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है । वहीं इस गाने से जुड़ा हर तकनीशियन व कलाकार ज़ुबाँ कहे अलविदा की सफ़लता को अपने अपने तरीक़े से सेलिब्रेट कर रहे हैं ।