मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सीएम डैशबोर्ड से रथयात्रा का निरीक्षण किया

अहमदाबाद | मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथजी की 146वीं रथयात्रा को मंगलवार प्रात: नगरचर्या के लिए प्रस्थान कराने के बाद गांधीनगर में मुख्यमंत्री निवास स्थान से सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से वीडियो वॉल पर रथयात्रा के समग्र मार्ग का निरीक्षण किया और रथयात्रा के रूट की रियल टाइम मॉनिटरिंग की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। पटेल ने सीएम डैशबोर्ड से विशेष रूप से भगवान के मुख्य रथ के मार्ग तथा यात्रा में जुड़े पदयात्रियों के विषय में सूक्ष्मतापूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में किए गए पुलिस सुरक्षा प्रबंध के विषय में भी वीडियो वॉल के माध्यम से सूक्ष्मतिसूक्ष्म जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश पुरी, राज्य पुलिस महानिदेशक विकास सहाय और अधिकारी भी उपस्थित रहे। अहमदाबाद शहर पुलिस एवं महानगर पालिका की टीम द्वारा मुख्यमंत्री निवास स्थान से सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से इस रथयात्रा की पूरे दिन रियल टाइम मॉनिटरिंग करने की व्यवस्था की गई है। यह टीम मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को रथयात्रा की अंतिम से अंतिम स्थिति से अवगत रखेगी।