श्रीजिता डे ने शादी कर ली

श्रीजिता डे ने मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप से जर्मनी में कोर्ट मैरिज और 1 जुलाई को चर्च में शादी की।

श्रीजिता बिग बॉस के दिनों से ही माइकल के साथ अपनी शादी की प्लानिंग कर रही थीं। जर्मन पारंपरिक चर्च वेडिंग  के बाद नवविवाहित जोड़े ने परिवार और दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी कर अपने इस ख़ास दिन को और यादगार बनाया ।