सिद्धनाथ मंदिर शुरु हुई श्रावण मास की नित्य आरती

खरगोन । भावसार मोहल्ला स्थित शहर के अधिष्ठाता देव श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में श्रावण मास के निमित्त गुरूपूर्णिमा से नित्य आरती की शुरुआत हुई जो लगातार भादव बदी पड़वा तक चलेगी। वही 1 सितंबर भादव बदी दूज पर भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का 55वां शिवडोला निकलेगा।
शिवडोला समिति के सहमीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन शाम 7 बजे यजमान मंदिर पहुंचे। यहां आचार्य पंडित राजेंद्र पगारे द्वारा भगवान श्री सिद्धनाथ, माता पार्वती, भगवान श्री गणेश, कार्तिक व भगवान सूर्यनारायण, लक्ष्मीनारायण, काल भैरव व भगवान दत्तात्रेय का विधि.विधान से पूजन.अर्चन कराया गया। तत्पश्चात रात्रि 9 बजे आरती प्रारंभ हुई। श्रावण मास के दौरान रोजाना अलग.अलग श्रद्धालू यजमान बनते है और भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी की आरती करते है। श्रावण मास के दौरान भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव का आकर्षक श्रृंगार भी किया जाएगा। आरती के दौरान शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीत भंडारी, संरक्षक मनोहर भावसार, उपाध्यक्ष गुलाबचंद भावसार व मोहन भावसार आदि उपस्थित थे।