नई दिल्ली । सावन माह की शुरुआत होते ही देश की राजधानी दिल्ली में कांवड़ियों के आगमन और प्रस्थान को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस बार 20 लाख कांवड़ियों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। इनमें सबसे बड़ी संख्या उन कांवड़ियों की होगी जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली से होते हुए हरियाणा और राजस्थान की ओर जाएंगे। इन कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हर साल की तरह इस बार भी बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। सावन में कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ियों का रूट और ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस ट्रैफिक प्लान के मुताबिक जिन इलाकों से शिव के भक्त यानी भोले गुजरेंगे गुजरेंगे उन क्षेत्रों में आम लोगों को आवाजाही के दौरान कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर से उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक कंजेशन देखने को मिल सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त् एसएस यादव के मुताबिक कांवड़ यात्रा आज यानी चार जून से शुरू हो गई है जलाभिषेक और कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम किए हैं। ताकि कांवड़िए सुरक्षित तरीके से आगमन और प्रस्थान कर सकें। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कांवड़ यात्रा का सबसे ज्यादा दबाव वजीराबाद रोड, जीटी रोड, एनएच-8, अपर रिज रोड, एमबी रोड, रोहतक रोड, जीटी करनाल रोड, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आनंद विहार, मुकरबा चौक, मथुरा रोड, कालिंदी कुंज रोड, एनएच-24, मां आनंदमयी मार्ग, नजफगढ़ रोड और मधुबन चौक पर देखने को मिलेगा। कांवड़ यात्रा के शुरुआती दिनों में लोगों का आवागमन सामान्य होता है, लेकिन लेकिन जैसे-जैसे शिवरात्रि नजदीक आएगी कांवड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी होती चली जाएगी।