भारतीय क्रिकेट टीम सोबर्स से मिली, विराट बात करते नजर आये

जमैका । वेस्टइंडीज दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां अभ्यास मैच से पहले महान ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स से मुलाकात की। इस दौरान सोबर्स के साथ उनकी पत्नी भी थीं। सोबर्स ने उस मैदान का भी दौरा किया जहां उनके नाम पर एक एक पवेलियन है। सोबर्स ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की। इस दौरान द्रविड़ ने सोबर्स को शुबमन के बारे में बताया।
विराट भी इस महान ऑलराउंडर से मिले जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। इसमें कोहली को सोबर्स से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। सोबर्स के साथ उनकी पत्नी थीं और पूरी क्लिप को प्रशंसकों द्वारा पसंद किया जा रहा है और वे प्रतिक्रिया देकर अपना प्यार दिखा रहे हैं।
गौरतब है कि सोबर्स क्रिकेट इतिहास में शीर्ष स्तर के ऑलराउंडर रहे हैं। उन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 57.78 की शानदार औसत से 8032 रन बनाए। इसके साथ ही उनके ना 235 विकेट भी