इंदौर जिन लोगों के यहां पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाए हैं वह परेशान है । जिनके यहां हजार 800 बिल आता था उनके यहां दो से तीन हजार का बिल आया है इसे उपभोक्ताओं ने सरेआम डकैती बताते हुए कोर्ट की शरण लेने की बात कहीं है । खजराना, एयरपोर्ट में विद्या पैलेस, उमंग पार्क, पदमालय कॉलोनी, स्मृति नगर, अशोक नगर, अंबिकापुरी, 60 फिट रोड जहां भी स्मार्ट मीटर लगे वहां वहां दो से तीन गुना बिल आए हैं । स्मार्ट मीटर लगाते वक्त बिजली कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को भरोसा दिया था कि स्मार्ट मीटर बेहद ईमानदार हैं जितनी बिजली जिले की उतना ही बिल आएगा लेकिन यह मीटर तो बेईमान निकले । उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डाल रहे हैं । कई उपभोक्ता 4 से 5 हजार का बिल देखकर कह रहे हैं कि अब तो आत्महत्या करने की नौबत आ गई है । 10-12 हजार रुपए कमाने वाले परिवार अगर आधा वेतन बिजली के बिल में भर देगा तो खाएगा क्या । 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए इसे पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का षड्यंत्र कहा जा रहा है अगर बिजली के बिल दो-चार महीने ऐसे ही आते रहे तो मध्य प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा ।