अमेज़न मिनी टीवी ने मनोरंजन का दायरा और बढ़ाने का फैसला किया है। Amazon. in भारत के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न मिनी टीवी ने ‘मिनी टीवी इंपोर्टेड’ की घोषणा की है। दर्शकों के लिए लगातार और बेहतरीन मनोरंजन मुहय्या कराने वाले अमेज़ॅन मिनी टीवी ने अन्य देशों के लोकप्रिय शो को हिंदी भाषा में डब करके पेश करने का फैसला किया है। ‘मिनी टीवी इंपोर्टेड’ के जरिए दर्शक विभिन्न प्रकार के शो देख सकेंगे।’मिनी टीवी इंपोर्टेड’ पर हिंदी में डब किए गए कोरियाई, तुर्की, मंदारिन, स्पेनिश भाषा के शो दिखाए जाएंगे। विदेश में रिलीज हुए शोज और सीरियल्स ने दिखा दिया है कि कला की कोई सीमा नहीं होती। ये शो और सीरियल न सिर्फ अपने देश में बल्कि दूसरे देशों में रिलीज हुए और काफी पॉपुलर भी हुए। इसके कारण, अमेज़ॅन मिनी टीवी ने अन्य देशों में बनें विदेशी भाषा शो, धारावाहिक हिंदी मे पेश करके अपने मनोरंजन के खजाने का और विस्तार करने का निर्णय लिया है।